मुझे हमेशा अपने साथ ही पाओगे
इस गीत को तुम अब गुनगुनाओगे ।
सूरत अपनी साथ ले जा भी पाओगे
अपनी सीरत को यहीं छोड़ जाओगे ।
वादा करता हूँ कभी याद न करूंगा
क्यूंकि हर पल एहसास में जीऊंगा ।
आलिंगन में तो अब नहीं ही आओगे
पर हर स्पर्श का सुकून रख जाओगे ।
अधीर अधरों को तो ले ही जाओगे
हर मुस्कान पे मेरे निशाँ पाओगे ।
ले भी चले जाओ अपनी मीठी खुशबू
पर हवा तो बहेगी, कैसे रोक पाओगे।
जब चले जाओगे, तब भी यूँ ही भाओगे
इस गीत को तुम अब गुनगुनाओगे ।